Javed Miandad Controversial Statement: एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने अपनी टीम को वहां भेजने से मना कर दिया है। ऐसे में अब PCB और BCCI आगामी एशिया कप को लेकर आमने-सामने हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने ऐसा विवादित बयान दिया है जो कि काफी चर्चाओं में है। मियांदाद का कहना है कि भारतीय टीम को सुरक्षा की परवाह किए बगैर पाकिस्तान आना चाहिए, क्योंकि हमारा मानना है कि जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथों में है।
जी हां, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने हैरान करने वाला बयान देकर भारतीय टीम को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना का न्यौता दिया है। मियांदाद ने एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, 'सुरक्षा भूल जाइए। हमारा मानना है कि अगर मौत आनी है तो आनी है। जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है। अगर वे हमें आज बुलाते हैं, हम आज जाएंगे लेकिन उन्हें भी आना चाहिए। बात ये है कि पिछली बार हम गए थे, लेकिन वो यहां नहीं आए। अब उनकी बारी है।'
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौर किया था। उस समय पाकिस्तान में 50 ओवर फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था जिसके लिए भारतीय टीम पड़ोसी देश पहुंची थी, लेकिन उसके बाद से अब तक भारतीय टीम दोबारा पाकिस्तान में खेलने नहीं गई है। बीसीसीआई भारतीय टीम के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को असुरक्षित मानती जिस वजह से BCCI ने एक बार फिर अपनी टीम को वहां ना भेजने का फैसला किया है।
Also Read: IPL T20 Points Table
बता दें कि दोनों देशों के आपसी राजनीतिक संबंध भी अच्छे नहीं हैं जिस वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी इवेंट्स के अलावा कोई भी द्विपक्षीय मुकाबले या सीरीज नहीं खेली जाती। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का आखिरी बार आमना-सामना हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुआ था जहां भारतीय टीम ने विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान को हराया था।