बांग्लादेश के खिलाफ मैक्सवेल की तूफानी पारी, केवल 10 गेंद पर ठोक डाले 32 रन

Updated: Thu, Jun 20 2019 19:04 IST
Twitter

20 जून। आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वार्नर ने विश्व कप के इस संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग भी हासिल किया।

डेविड वॉर्नर के धमाकेदार 166 रन और उस्मान ख्वाजा के 89 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 ओवर में 5 विकेट पर 368 रन बनाए। 49 ओवर के खेल के बाद बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा है। आपको बता दें कि कप्तान फिंच ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 10 गेंद पर 32 रन बनाए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। मैक्सवेल दुर्भाग्य पूर्ण रन आउट हुए।

बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि एरोन फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर 192 रन की पार्टनशिप वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें