रनमशीन मयंक अग्रवाल कब करेंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू, चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने तोड़ी चुप्पी
1 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कर्नाटक के युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस क्रिकेट सीजन में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2141 रन बना चुके हैं। लेकिन फिर भी श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया। जबकि इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। लेकिन चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने संकेत दिए हैं कि मयंक को जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पीटीआई से बातचीत में प्रसाद ने कहा, “ किसी खिलाड़ी को अपनी जगह को लेकर व्याकुल नहीं होना चाहिए। हमारी कमेटी हर खिलाड़ी से बात करते हैं। मैंने हाल ही में मयंक से बात की औऱ उसे कहा कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब वह सिलेक्शन के लिए कतार में हैं।’’
प्रसाद ने आगे कहा, “ हम अपने सिलेक्शन की प्रकिया में एक पैटर्न फॉलो करते हैं। हर नेशनल खिलाड़ी कतार में है। मयंक एक बढ़िया बच्चा है और मैंने उसे जो कुछ समझाया उसे पूरी तरह से समझ गया है। उसने मुझे बताया, 'सर मैं जल्दबाजी में नहीं हूं।'
मयंक ने इस साल रणजी ट्रॉफी में 1160 रन, टी20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 228 रन औऱ विजय हजारे ट्रॉफी में 723 रन बनाए हैं।