मयंक अग्रवाल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने

Updated: Tue, Feb 27 2018 12:16 IST

27 जनवरी, (CRICKETNMORE)। सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 90 रन की शानदार पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक एक लिस्ट ए (50 ओवर का मैच) सीरीज में 700 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी 2017-18 में 700 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 90.37 की शानदार औसत से 723 रन बनाए। जिसमें 3 शतक औऱ 4 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 140 रन रहा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

इससे पहले एक लिस्ट ए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।   

इसके अलावा मयंक भारतीय घरेलू क्रिकेट सीजन में 2000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मयंक ने इस साल रणजी ट्रॉफी में 1160 रन, टी20 टूर्नामेंट सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 258 रन और विजय हजारे ट्रॉफी में 723 रन बनाए हैं। 

मयंक लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। अब देखना होगा सिलेक्टर्स उन्हें कब नेशनल टीम में मौका देते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें