ऋषभ पंत- मयंक अग्रवाल ने खेली तूफानी पारी, भारत-न्यूजीलैंड XI का प्रैक्टिस मैच हुआ ड्रॉ

Updated: Sun, Feb 16 2020 10:43 IST
Google Search

16 फरवरी,नई दिल्ली। हैमिल्टन में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड इलेवन XI के बीच खेला गया तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ के साथ खत्म हो गया। खेल खत्म होने करत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। भारतीय ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गवांए 59 रन बनाए थे। 

भारत के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। 99 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत ने 65 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 70 रन की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि शुभमन गिल (8) के बल्ले से दूसरी पारी में भी रन नहीं निकले। 

इससे पहले पहली पारी में भारत ने हनुमा विहारा (101) औऱ चेतेश्वर पुजारा के दम पर 263 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन की टीम भारतीय गेंदबाजों के 235 रनों पर ही सिमट गई थी। 

भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव तथा नवदीप सैनी ने दो-दो, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें