'आप नहीं आई इसिलए IPL पूरा नहीं हुआ', मंयती लैंगर की फोटो पर फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स की बौछाड़

Updated: Sun, May 09 2021 19:15 IST
Image Source: Twitter

भारत के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी तथा मशहूर टीवी एंकर और स्पोर्टस जर्नलिस्ट मयंती लैंगर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर एक फोटे शेयर की जिसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही है। 

अपने बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "9 महीने पूरे हो गए।" गौरतलब है कि मयंती ने कई आईपीएल सीजन में मैचों के दौरान बतौर एंकर वहां मौजूद रही है लिकन इस बार वो आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं थी।

मंयती की इस पोस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा उनके पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा," Cute". गौरतलब है कि ब्रेट ली पहले भी मयंती के साथ आईपीएल और अन्य कई बड़े क्रिकेट के इवेंट पर काम कर चुके हैं। 

बता दें कि मयंती पिछले कुछ महीनों से छुट्टियों पर है ऐसे में जब उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया तो कई फैंस ने अलग- अलग तरह से कमेंट किए। इस दौरान एक क्रिकेट फैन ने लिखा, "आप नहीं आई ना आईपीएल में इसलिए पूरा नहीं हो रहा है।"

एक फैन ने लिखा," इसके पिता कहा है। उन्हें देखें बहुत दिन हो गए।"

एक ने लिखा कि ये तो बिन्नी से भी ज्यादा आलसी लग रहा है।

एक अन्य फैन ने लिखा," भाभी हम टीवा पर बेसब्री से आपके कमेंट्री के लिए इंतजार कर रहे हैं, जूनियर बिन्नी काफी क्यूट लग रहा है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें