रोहित शर्मा के नाम पर बनेगा वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड, MCA ने दी हिटमैन के फैंस को खुशखबरी

Updated: Wed, Apr 16 2025 11:21 IST
Image Source: Google

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने रोहित शर्मा के फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये निर्णय मंगलवार, 15 अप्रैल को आयोजित एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान लिया गया।

रोहित शर्मा के अलावा, दो अन्य स्टैंड का नाम पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार और महान बल्लेबाज अजीत वाडेकर के सम्मान में रखा जाएगा। तीनों क्रिकेट दिग्गजों के नाम पर स्टैंड का नाम रखने का प्रस्ताव राजनीतिज्ञ और एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य मिलिंद नार्वेकर ने रखा था। एजीएम के दौरान, एमसीए ने ये भी घोषणा की कि एमसीए पैवेलियन में मैच-डे ऑफिस को अब एमसीए ऑफिस लाउंज के नाम से जाना जाएगा, जो बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में बनाया गया है।

एमसीए ने इस बारे में एक बयान में कहा, "एजीएम के दौरान पारित एक अन्य प्रमुख प्रस्ताव वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड के नामकरण की स्वीकृति थी। ये प्रस्ताव शुरू में श्री मिलिंद नार्वेकर द्वारा रखा गया था और श्री जितेंद्र अव्हाड द्वारा इसका समर्थन किया गया था। सदन ने सर्वसम्मति से स्टैंड के नामकरण को मंजूरी दे दी।" 

एमसीए ने संबद्ध क्लबों के लिए कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव भी पारित किया, जिसे आने वाले वर्षों में बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने की योजना है, जिसका उद्देश्य जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और शहर में क्रिकेट के दीर्घकालिक विकास का समर्थन करना है।एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, "आज के फैसले मुंबई क्रिकेट के स्तंभों के प्रति हमारे गहरे सम्मान और एक और भी मजबूत भविष्य बनाने के हमारे दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। ये स्टैंड और ये लाउंज हमेशा उन लोगों की विरासत को प्रतिध्वनित करेंगे जिन्होंने मुंबई की क्रिकेट भावना को ईंट से ईंट, रन से रन बनाया।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों के नाम पर पहले से ही वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट और दिलीप वेंगसरकर शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें