WATCH: CPL का बेस्ट कैच! बाउंड्री पर एक हाथ से किया फील्डर ने करिश्मा
कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 के 14वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने गुरुवार (28 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम मे खेले गए मैच में एंटीगुआ एंड बारबूडा फाल्कन्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। नाइट राइडर्स की इस जीत में मोहम्मद आमिर की शानदार गेंदबाजी के अलावा कीसी कार्टी औऱ एलेक्स हेल्स के अर्धशतकों ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस मैच के दौरान नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ मैकेनी क्लार्क ने काफी सुर्खियां बटोरीं। क्लार्क ने गेंद से तो सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाजी की लेकिन अपनी फील्डिंग के चलते वो लाइमलाइट में आ गए। उन्होंने बाउंड्री पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी। उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
उनका ये कैच तब देखने को मिला जब एंटीगुआ के बल्लेबाज़ जुएल एंड्रयू 40 रन बनाकर खेल रहे थे और उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को छक्का मारने की कोशिश की। बॉल उनके बैट पर अच्छे से नहीं लगी लेकिन गेंद फिर भी बाउंड्री के पास और डीप एक्स्ट्रा कवर पर खड़े क्लार्क से दूर जाती दिख रही थी लेकिन वहां मौजूद क्लार्क ने हार नहीं मानी और अपने दाहिने हाथ को स्ट्रेच करके एक हाथ से गेंद को लपककर एक शानदार कैच को अंजाम दे दिया। उनके इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलन के बाद एंटीगुआ ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जिसमें ज्वेल एंड्रयू ने 40 रन, इमाद वसीम ने नाबाद 37 रन और उसामा मीर ने 34 रन बनाए। नाइट राइडर्स के लिए मोहम्मद आमिर ने 3 विकेट, अकील हुसैन, आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। कार्टी ने 45 गेंदों में 60 रन और एलेक्स हेल्स ने 46 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली।