ये है आईपीएल 2018 का सबसे ज्यादा उम्र का क्रिकेटर, क्रिस गेल को भी छोड़ दिया पीछे
23 फरवरी, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दुनिया में सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रहे हैं। ताहिर आईपीएल के अलावा दुनियाभर की बड़ी-बड़ी टी20 लीग में खेलकर शानदार प्रदर्शन किया है।
देखिए इंडियन क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग
ताहिर ने साल 2014 में आईपीएल में डेब्यू किया था और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा बने थे। इसके बाद 2017 में वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम का हिस्सा बने। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा है।
आईपीएल 2018 में उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज होगा। ताहिर इस आईपीएल में खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हैं। आईपीएल शुरु होने से पहले 11 में उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी।
इमरान ताहिर ने आईपीएल में खेले गए 32 मैचों में 24.46 की औसत और 8.21 की इकोनमी से 47 विकेट हासिल किए थे।