मेघन स्कट ने वनडे में हैट्रिक लेकर इतिहास रचा, आस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर बनी

Updated: Thu, Sep 12 2019 15:43 IST
Twitter

एंटीगा, 12 सितम्बर| दाएं हाथ की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने वनडे मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली आस्ट्रेलिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में स्कट ने अपने स्पेल के 9.3 ओवर तक कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने अपने ईखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाए। स्कट ने चिनले हेनरी, करिश्मा रामह्रेक और एफी फ्लेचर को पवेलियन की राह दिखाई।

वेस्टइंडीज की टीम अंत में मात्र 180 पर आउट गई जिसे मेहमान टीम ने महज 32 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया।

स्कट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनकी पहली हैट्रिक पिछले साल मार्च में भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में आई थी जब उन्होंने स्मृति मंधाना, मिताली राज और दीप्ति शर्मा को लगातार को आउट किया था।

यह महिला वनडे में 11वीं हैट्रिक है जबकि 50 ओवर के प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाली स्कुट सातवीं ओस्ट्रेलियाई (पुरुष या महिला) हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें