रिली रोसो ने Big Bash League के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स ने के साथ किया करार, देखें पूरी टीम

Updated: Tue, Nov 10 2020 14:46 IST
Image Credit: Twitter

मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो के साथ करार करने की घोषणा की है। रोसो पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं। उनसे पहले मोहम्मद नबी, नूर अहमद और इमरान ताहिर रेनेगेड्स से जुड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं।

रोसो ने कहा, "बिश बैश लंबे समय से उच्च स्तरीय प्रतियोगिता रहा है, इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।"

नूर अहमद बीबीएल के शुरुआती मैचों में रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे जबकि ताहिर क्रिसमस के बाद टीम से जुड़ेंगे। बीबीएल के इस सीजन में रेनेगेड्स को अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होबार्ट में पर्थ स्कॉचर्स के साथ खेलना है।

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम : नूर अहमद, कैमरन बॉएस, जेक इवांस, एरॉन फिंच (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हैपर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जॉन हॉलैंड, जोश लालोर, शॉन मार्श, मोहम्मद नबी, जेम्स पैटिंसन, मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, रीली रोसो, विल सदरलैंड, इमरान ताहिर, ब्यू वेबस्टर।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें