VIDEO: लाइव मैच के दौरान मोबाइल फोन पर बात करता दिखा MI का सपोर्ट स्टाफ मेंबर, IPL के नियमों का हुआ उल्लंघन

Updated: Wed, May 07 2025 20:49 IST
Image Source: Google

आईपीएल(IPL) के सख्त नियमों के बावजूद मुंबई इंडियंस(MI) का एक सपोर्ट स्टाफ मेंबर बारिश के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता कैमरे में कैद हुआ। यह घटना गुजरात टाइटंस(GT) के खिलाफ मैच के दौरान हुई, जिससे नियम उल्लंघन को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार, 6 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हुई। बारिश के ब्रेक के दौरान मुंबई इंडियंस का एक सदस्य मोबाइल फोन पर बात करता नजर आया, जो आईपीएल के नियमों के खिलाफ है।

आईपीएल में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध है ताकि किसी भी तरह की भ्रष्टाचार या गड़बड़ी से बचा जा सके। लेकिन बारिश के दौरान जब GT की पारी रुकी थी, उसी समय एक वीडियो में MI कैंप का एक सदस्य बॉउंड्री के बाहर फोन पर बात करता दिखा। इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा किया, जो अब वायरल हो रहा है।

VIDEO:

मैच की बात करें तो बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान डकवर्थ-लुईस नियम लागू हुआ। राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी ने संयम से बल्लेबाज़ी करते हुए आखिरी ओवर में जरूरी 15 रन बना डाले। आखिरी रन अर्शद खान ने लिया, जबकि हार्दिक पंड्या रन-आउट का मौका गंवा बैठे।

इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह पुख्ता करने के लिए बचे दो मुकाबलों में जीत चाहिए होगी। वहीं अब देखना होगा कि बीसीसीआई या आईपीएल गवर्निंग काउंसिल इस नियम उल्लंघन पर क्या कार्रवाई करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें