'जुर्माने से काम नहीं चलेगा', WTC Final में स्लो ओवर रेट से बर्बाद हुए 44 ओवर तो माइकल वॉन का फूटा गुस्सा

Updated: Mon, Jun 12 2023 19:57 IST
'जुर्माने से काम नहीं चलेगा', WTC Final में स्लो ओवर रेट से बर्बाद हुए 44 ओवर तो माइकल वॉन का फूटा ग (Image Source: Google)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपंन्न हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में फैंस को 44 ओवर कम देखने को मिले। अगर भारतीय टीम ने थोड़ा सा लड़ने का ज़ज्बा दिखाया होता तो शायद इन 44 ओवरों का नुकसान ये टेस्ट मैच ड्रॉ भी करवा सकता था। स्लो ओवर रेट एक ऐसी समस्या है जिसको लेकर लगातार कई दिग्गज अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।  

इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना ​​है कि WTC 2023 फाइनल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धीमी ओवर गति के लिए टीमों को हर ओवर के लिए 20 रनों की पेनल्टी लगाई जानी चाहिए। अगर ये नियम लाया जाता है तो स्लो ओवर रेट की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। वॉन के इस बयान से कुछ लोग सहमत नजर आ रहे हैं तो कुछ फैंस उन्हें इस बयान के चलते ट्रोल भी कर रहे हैं।

माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, "जुर्माना काम नहीं करेगा। इसलिए दिन के खेल के अंत में बल्लेबाजी टीम को दिए गए रन ही एकमात्र तरीका हो सकते हैं। 20 रन प्रति ओवर।'

वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए तो स्लो ओवर रेट के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया पर क्रमशः मैच फीस का 100 और 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस बात से राहत महसूस कर रहे थे कि धीमी ओवर गति का अंतिम परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ा।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

कमिंस ने पत्रकारों से बोलते हुए कहा, “ये निराशाजनक है जब आप जितने चाहें उतने ओवर नहीं कर पाते हैं। सच कहूं तो, ऐसे कई लीवर नहीं हैं जिन्हें मौजूदा नियमों के तहत खींचा जा सकता है ताकि किसी को भी तेजी से गेंदबाजी करने के लिए लुभाया जा सके, इसलिए शायद ये कुछ ऐसा है जिस पर दोबारा गौर करने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों में उंगलियों में चोट लगने और इस तरह की चीजों के चलते खेल में बहुत सारे ठहराव थे। सौभाग्य से, इसने अंत में परिणाम को प्रभावित नहीं किया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें