वॉन ने इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक का पद संभालने की जतायी इच्छा

Updated: Fri, Apr 10 2015 10:07 IST

लंदन/नई दिल्ली, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि यदि उन्हें उन्हें पर्याप्त अधिकार दिये जायें तो वह इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक का नया पद संभालने को तैयार हैं।

वॉन ने कहा, ‘‘ईसीबी के नये प्रमुख कोलिन ग्रेव्स और टाम हैरीसन इंग्लिश क्रिकेट में बदलाव चाहते हैं और हमारी समस्याओं को स्वीकार करते हैं। बदलाव जरूरी है। छह साल पहले संन्यास लेने के बाद से पहली बार मैं ईसीबी से बातचीत को तैयार हूं। मैं इंग्लैंड को हमेशा आगे बढता देखना चाहता हूं।’’

बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की थी कि क्रिकेट के प्रबंध निदेशक का पद खत्म कर दिया गया है और पाल डाउनटन को भी पद से हटा दिया गया है। इंग्लैंड के 2005 एशेज विजेता कप्तान वॉन के नाम की अटकलें लगाई जा रही है। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टाम हैरीसन ने कहा है कि क्रिकेट निदेशक का चयन पूरी तरह से क्रिकेट प्रदर्शन के आधार पर होगा, प्रशासनिक कौशल के आधार पर नहीं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें