VIDEO: वसीम जाफर को मिली 0 पर आउट होने की सजा, माइकल वॉन ने यूं किया ट्रोल

Updated: Sun, Jan 23 2022 12:36 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया के अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर को काफी बुरी तरीके से ट्रोल किया है। उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वसीम जाफर के शून्य पर आउट होने के बाद ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए जाफर को टैग किया और उनकी खिल्ली उड़ाई।

दरअसल, वसीम जाफर इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराज के लिए खेल रहे हैं। शनिवार को जाफर वर्ल्ड जाइंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन बिना खाता खोले ही जीरो पर आउट होकर पेवेलियन लौट गए। जिसके बाद अब मौके का फायदा उठाते हुए माइकल वॉन ने उन्हें ट्रोल किया है।

माइकल वॉन ने ट्वीटर पर वसीम जाफर को टैग करते हुए वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो जूस पीते हुए लीजेंड्स लीग के तीसरे मैच का स्कोर कार्ड दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने वसीम जाफर के स्कोर को हाईलाइट भी कर रखा है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि जाफर 2 बॉल पर 0 पर आउट हो गए हैं। उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि 'आशा है कि आप ठीक होंने वसीम जाफर।'

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की इसी तरह खिल्ली उड़ाते हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दूसरे को रिप्लाई या ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें