पर्थ टेस्ट में भारत के हारने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

Updated: Fri, Dec 21 2018 12:37 IST
Twitter

21 दिसंबर। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। माइकल वॉन ने माना है कि अब यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने वाली है।

गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से हरा दिया था। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने आखिरी बचे दो टेस्ट मैचों को लेकर अपनी राय ट्विटर पर पोस्ट की है।

एक तरफ जहां माइकल वॉन ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज का विजेता मान रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर नाथन लियोन के बारे में भी ट्विट किया है।

नाथन लियोन के बारे में माइकल वॉन लिखते हैं कि वो इस बार भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले हैं। आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने कुल मिलाकर 8 विकेट चटकााए थे जिसके कारण भारत को हाल का सामना करना पड़ा था।

जिस तरह से नाथन लियोन ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर विकेट लेने का कमाल किया उसे देखते हुए माइकल वॉन का मानना है कि अब भारत की टीम टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें