किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ!

Updated: Thu, Aug 08 2019 12:30 IST
Twitter

नई दिल्ली, 8 अगस्त | न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्लब किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हेसन ने गुरुवार को ट्विटर पर क्लब से अगले होने की घेषणा की। 

हेसन ने लिखा, "मैंने पंजाब फ्रेंचाइज के साथ अपने समय का काफी आनंद उठाया और मुझे कोच बनाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हालांकि, मुझे यह दुख रहेगा कि हमने इस साल जो काम किया उसे आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। मुझे यकीन है कि सफलता उनसे अधिक दूर नहीं है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।"

वह केवल 10 महीने तक पंजाब के कोच रहे और उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब विश्व कप के बाद कई अंतर्राष्ट्रीय टीमें अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर रही हैं। 

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अपने मुख्य कोच का करार बढ़ाने से इंकार कर दिया जबकि भारतीय क्रिकेट टीम ने भी नए मुख्य कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें