नए कोच मिस्बाह उल हक ने पाक खिलाड़ियों के लिए लिया ऐसा रोचक फैसला, नहीं मिलेगी बिरयानी खाने !

Updated: Tue, Sep 17 2019 12:41 IST
Twitter

17 सितंबर।  पाकिस्तान क्रिकेट के नए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्‍बाह उल हक ने घरेलू और नेशनल शिविर में भाग ले रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए एक खास फैसला किया है।

मिस्बाह उल हक ने शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव करते हुए भारी आहार उपलब्ध ना कराने का फैसला किया है। मिस्बाह उल हक ने ऐसा कर इस बात की सूचना खिलाड़ियों में दे दी है कि उन्हें नेशनल टीम में जगह बनानी है तो अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। इस शिविर में भाग ले रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अब बिरयानी और मिठाई खाने को नहीं मिलने वाली है।

कायदे आजम ट्रॉफी से लागू होगा खिलाड़ियों के लिए ऐसा नियम। गौरतलब है कि पाकिस्‍तानी खिलाड़ी जब खेल के मैदान से दूर होते हैं तो वे जंक फूड और तेल से बना खाना पसंद करते हैं लेकिन मिस्‍बाह ने कहा है कि फिटनेस और डाइट को लेकर एक लॉग बुक रखी जाएगी और जो भी इस पर खरा नहीं उतरेगा उसे बाहर कर दिया जाएगा।

वर्ल्ड कप 2019 के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी मजाक बनाया गया था जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट ने इस बारे में गंभीरता से सोचना शुरू कर दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें