ये दो खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप कप्तान, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
27 सितंबर,(CRICKETNMORE)। ऑलराउंडर मिचेल मार्श औऱ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के दो नए उप-कप्तान बनाए गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (27 सितंबर) को इसका एलान किया। कोच जस्टिन लेंगर द्वारा सुझाए गए नए तरीके से एक नहीं दो उप-कप्तान चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है,जब दो उप कप्तन बनाए गए हैं।
हेजलवुड तीसरे तेज गेंदबाज हैं,जो ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान बने हैं। वहीं मार्श भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चले हैं। ज्योफ मार्श लंबे समय कर एलन बॉर्डर की कप्तानी वाली टेस्ट टीम के उप-कप्तान रहे थे।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हालांकि चोटिल होने के कारण हेजलवुड पाकिस्तान के खिलाफ 7 अक्टूबर से यूएई में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
दोनों के चयन में अंतिम पैनल ने किया जिसमें कोच जस्टिन लैंगर और चीफ सिलेक्टर ट्रेवर हॉन्स के अलावा पूर्व क्रिकेट ग्रैग चौपल औऱ मार्क टेलर शामिल थे। उप-कप्तान की रेस में उके अलावा आरोन फिंच, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी भी शामिल थे।