टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, सीरीज से बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का बड़ा खिलाड़ी

Updated: Wed, Mar 08 2017 14:42 IST

8 मार्च,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के हाथों बेंगलौर टेस्ट मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण बाकी बचे जो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बेड कोच डैरेन लेहमन ने बुधवार (8 मार्च) को इस बात की जानकारी दी। टीम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान कर सकती है। 

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में मार्श का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पुणे और बेंगलौर टेस्ट की चार पारियों मे उन्होंने क्रमश: 4, 31, 0 औऱ 13 रन बनाए। स्मिथ ने पहले मुकाबले में उन्हें गेंदबाजी करने का मौका हीं नहीं दिया और दूसरे टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 5 ओवर डाले जिसमें कोई सफलता उनके हाथ नहीं लगी।

डैरेन लेहमन ने कहा कि “मिच मार्श के कंधे में चोट लगी है और वह आगे के इलाज के लिए मेलबर्न लौटेंगे। हम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला करेंगे और फिर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनेंगे।“  IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मिचेल मार्श की जगह ग्लैन मैक्सवैल या फिर उस्माना ख्वाजा को टीम में मौका दिया जाता है।  

मार्श के अलावा ऑफ स्पिनर नाथन लायन पर भी चोट का खतरा मंडरा रहा है। बेंगलौर टेस्ट मैच दी दूसरी पारी के दौरान उनकी गेंदबाजी करने वाली अंगुली मे चोट लग गई थी। अगले टेस्ट मैच में अभी 7 दिन का समय बाकी है और ऑस्ट्रेलिया चाहेगी की उनकी इस चोट मे सुधार हो जाए। ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में ये टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में खेला जाएगा। यह भारत का नया टेस्ट वैन्यू हैं। 
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें