AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 से पहले कोविड की चपेट में आए मिचेल मार्श, क्या अभी भी खेलेंगे मैच?

Updated: Thu, Feb 08 2024 11:20 IST
Mitchell Marsh

Mitchell Marsh Tested Covid Positive: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसका पहला मुकाबला 9 फरवरी, शुक्रवार को बैलेरीव ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

क्या अभी भी खेलेंगे मुकाबला?

आपको बता दें कि भले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला पहला टी20 मैच खेलेंगे। हालांकि इस दौरान वो मैदान पर खिलाड़ियों के करीब नहीं जाएंगे और उन्हें एक अलग ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल करना होगा।

लगातार कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी

गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी बीते समय में कोविड का शिकार हुए हैं। हाल ही में कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर बैटर जोश इंगलिस को भी कोविड हुआ था, लेकिन इसके बावजूद कैमरून ग्रीन ने टेस्ट मुकाबला और इंगलिस ने ओडीआई मैच खेला था।

बात करें अगर मिचेल मार्श की तो बीते समय में इस हरफनमौला खिलाड़ी ने खूब प्रभावित किया है। मार्श ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत बनकर सामने आए हैं। वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को लीड भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले खुद को साबित करना होगा और इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज अहम भूमिका निभाएगी। ऐसे में वो चाहेंगे कि ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर जीते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

Also Read: Live Score

डेविड वॉर्नर, मैट शॉर्ट, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जाम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, जोश हेजलवुड, नेथन एलिस, सीन एबॉट, स्पेंसर जॉनसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें