VIDEO: बिना गेंद बल्ले पर लगे मिचेल मार्श हुए कैच आउट,देखकर गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन

Updated: Sun, May 01 2022 19:19 IST
Image Source: Twitter

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने रविवार (1 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेली और 20 गेंद में तीन चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली। लेकिन उनकी पारी का अंत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुआ। 

पारी का आठवां ओवर करने आए कृष्णप्पा गौतम, उनकी पहली ही गेंद चौथे स्टंप पर आर्म बॉल थी, जिसपर मार्श ने रूम बनाकर कवर की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों चली गई। गेंद ग्लव्स में आते ही डी कॉक ने जश्न मनाना शुरू कर दिया औऱ अंपायर ने भी मार्श को आउट करार दिया। हालांकि गौतम ने कोई अपील नहीं की थी और विकेट के बाद भी उन्होंने दिखाया भी कि उन्हें पता नहीं है कि गेंद बल्ले पर लगी है या नहीं। 

मार्श निराश होकर पवेलियन लौट गए, लेकिन रिप्ले में साफ हुआ कि गेंद उनके बल्ले से लगी ही नहीं थी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि 196 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही थी और दोनो ओपनिंग बल्लेबाज 13 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद मार्श ने कप्तान ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए 25 गेंदों में 60 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें