ENG vs NZ: न्यूजीलैंड को डबल झटका,केन विलियमसन हुए चोटिल,मिचेल सैंटनर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

Updated: Wed, Jun 09 2021 06:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ 10 जून से एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर उंगली में चोट के कारण इस मैच स बाहर हो गए हैं। वहीं कप्तान केन विलियमसन की बाईं कोहनी की चोट फिर से उभर आई है।

न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड और टीम मैनेटमेंट विलियमसन के खेलने को लेकर मैच की पूर्व संध्या पर फैसला लेंगे। हालांकि एक राहत की खबर यह है कि इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है। जो लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। 

इन्ट्रा-स्कॉवड मैच के दौरान सैंटनर के स्पिन फिंगर में चोट लगी थी, जो लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान और बढ़ गई। वह इस मुकाबले में खेलने वाले एकमात्र प्रमुख स्पिनर थे। सैंटनर ने कुल 23 ओवर गेंदबाजी की और बिना कोई विकेट चटकाए 68 रन दिए। सैंटनर की गैरमौजूदगी में एजाज पटेल और रचीन रविंद्र में से किसी एक को स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है। 

इस साल पहली बार नहीं है जब विलियमसन को कोहली की चोट ने परेशान किया है। इससे पहले वह कोहली की चोट के कारण ही बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे और साथ ही आईपीएल 2021 के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए थे। 
18 जून ने न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ साउथेम्पटन के बाद पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है। ऐसा में टीम मैनेजमेंट विलियमसन को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें