मिचेल स्टार्क ने तोड़ा मलिंगा का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार (8 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क ने पारी के पहले ही ओवर में ईशान किशन को आउट कर दिया। वर्ल्ड कप डेब्यू कर रहे किशन बाहर जाती गेंद पर खराब शॉट खेलकर स्लिप में कैमरून ग्रीन को आसान सा कैच थमा बैठे।
किशन को आउट करते हुई स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने 19वीं पारी में यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 25 पारियों में 50 विकेट पूरे किए थे।
स्टार्क इस टूर्नामेंट के इतिहास के पांचवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट (पारियों के हिसाब से)
19* : मिचेल स्टार्क
25 : लसिथ मलिंगा
30 : ग्लेन मैकग्राथ
30: मुथैया मुरलीधरन
33 : वसीम अकरम
इसके अलावा गेंदों के हिसाब से भी स्टार्क ने वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे किए हैं। स्टार्क सिर्फ 941 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। मलिंगा ने इस टूर्नामेंट में 50 विकेट पूरे करने के लिए 1187 गेंद डाली थी।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे कम गेंदों में 50 विकेटॉ
941 - मिचेल स्टार्क*
1187 - लसिथ मलिंगा
1540 - ग्लेन मैकग्राथ
1562 - एम मुरलीधरन
1748 - वसीम अकरम
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में स्टार्क ने बल्ले से भी अहम रोल निभाया और 28 रन की अहम पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए।
Also Read: Live Score
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में स्टार्क का रिकॉर्ड शानदार रहा है। स्टार्क ने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में 27 विकेट लिए थे। जो वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा विकेट हैं। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए थे और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था।