W,W,W: Mitchell Starc ने रचा इतिहास, Ashes सीरीज में बना दिया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 21 2025 09:11 IST
Image Source: AFP

Australia vs England Perth Test:  ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को स्टार्क ने अपने पहले स्पैल में जैक क्रॉली (0), बेन डकेट (21) और जो रूट (0) के रूप में तीन झटके दिए। 

इसके साथ ही स्टार्क ने एशेज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए, 43 पारियों में। वह एशेज में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मिचेल जॉनसन हैं, जिन्होंने 34 पारियों में 87 विकेट लिए हैं।

बता दें कि स्टार्क को मिलाकर कुल 21 गेंदबाजों ने एशेज में 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन सभी में स्टार्क का स्ट्राईक रेट बेस्ट रहा है 44.8 का।

स्टार्क ने पारी के पहले ही ओवर में विकेट चटकाया है, अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 24वीं बार पारी के पहले ओवर में विकेट लेने का कारनामा किया है। 

बता दें कि यहां इससे पहले हुए पांच टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में जेकर वेदरल्ड और ब्रेडन डॉगेट ने डेब्यू किया है।  

टीमें

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें