WATCH: मिचेल स्टार्क ने डाली आग उगलती हुई यॉर्कर, अश्विन का रिव्यू भी ना बचा पाया विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की कहर बरपाती गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 14.1 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
इन 6 विकेटों में उन्होंने कई खतरनाक बॉल्स भी डाली और उन्हीं में से एक बॉल थी जिस पर उन्होंने रविचंद्र अश्विन को आउट किया। स्टार्क की ये गेंद भारतीय पारी के 39वें ओवर की दूसरी गेंद थी। अश्विन को चकमा देने के लिए स्टार्क ने अचानक से एक यॉर्कर डाल दी जिस पर अश्विन पूरी तरह घुटने टेक गए। अश्विन इस इनस्विंगिंग यॉर्कर को खेलने में पूरी तरह से चूक गए और जब तक उनका बल्ला आता गेंद उनके पैड्स पर जा लगी थी।
स्टार्क और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की और अंपायर ने उंगली खड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, अश्विन ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो भी बेकार गया क्योंकि गेंद सीधा मिडल स्टंप पर जाकर लग रही थी। स्टार्क की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल औऱ रविचंद्रन अश्विन टीम में आए हैं और देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर बाहर गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान एक दिन पहले ही कर दिया था। चोट के कारण जोश हेजलवुड बाहर गए हैं और स्कॉट बोलैंड की 18 महीने बाद वापसी हुई है। गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पर्थ में हुए पहले मुकाबले में भारत ने 295 रनों से विशाल जीत हासिल की थी।