Mitchell Starc Eyes on Rangana Herath Record: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ छह विकेट दूर हैं। एशेज 2025-26 के आखिरी टेस्ट में अगर उनका जलवा चला, तो वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हेराथ के नाम दर्ज है। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार्क सीरीज का समापन यादगार बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज 2025-26 टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बनने से सिर्फ छह विकेट दूर हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ के नाम दर्ज है, जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 433 विकेट लिए थे। मिचेल स्टार्क अब तक 104 टेस्ट मैचों में 428 विकेट ले चुके हैं। अगर वह आखिरी टेस्ट में छह विकेट हासिल कर लेते हैं, तो हेराथ को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में नंबर-1 लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन जाएंगे।
मिचेल स्टार्क मौजूदा एशेज सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं। चार टेस्ट मैचों में वह 17.42 की शानदार औसत से 26 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा पूरी सीरीज में अब तक कोई भी गेंदबाज 20 विकेट का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।
साल 2025 मिचेल स्टार्क के लिए बेहद खास रहा है। उन्होंने इस साल 11 टेस्ट मैचों में 17.32 की औसत से 55 विकेट लिए और टॉप विकेट टेकर रहे। इस दौरान उनके नाम तीन पांच विकेट हॉल और एक 10 विकेट मैच हॉल भी दर्ज रहा।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज:
- रंगना हेराथ (श्रीलंका) – 433 विकेट
- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 428 विकेट
- वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 414 विकेट
- डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) – 362 विकेट
- चमिंडा वास (श्रीलंका) – 355 विकेट
- रवींद्र जडेजा (भारत) – 348 विकेट
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सभी की नजरें सिडनी टेस्ट पर टिकी होंगी, जहां मिचेल स्टार्क के पास एक और सुनहरा मौका होगा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज कराने का।