मिचेल स्टार्क की टीम में मौजूदगी से फर्क पड़ा होता : डेविड वेस

Updated: Mon, Apr 20 2015 09:11 IST

बंगलुरू,20 अप्रैल (CRICKETNMORE) । मुंबई के हाथों मिली हार से निराश रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड वेस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के घायल हरफनमौला मिचेल स्टार्क की टीम में मौजूदगी से फर्क पड़ा होता। स्टार्क के गैर मौजूदगी में आरसीबी ने गेंदबाजों ने 210 रन लुटाये और 18 रन से हार गई। चार विकेट लेने के अलावा 47 रन बनाने वाले वेस ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मिचेल आला दर्जे का गेंदबाज है। हमने उसे विश्व कप में देखा। वह फार्म में है और किसी भी विकेट पर कहर बरपा सकता है।’’

वेस ने कहा कि स्टार्क और एडम मिल्ने की गैर मौजूदगी में भी टीम के पास अच्छे युवा गेंदबाज है लेकिन इस समय लय हासिल नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे युवा गेंदबाज हैं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि नतीजे हमारे अनुकूल नहीं आ रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि टास जीतकर गेंदबाजी का विराट कोहली का फैसला सही था क्योंकि टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है लेकिन 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होता।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें