भारत के लिए वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनीं !

Updated: Wed, Oct 09 2019 12:21 IST
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में मिताली राज ने रचा इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय क्रिके (Twitter)

9 अक्टूबर। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी की महिला टीम ने 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है जिसके कारण साउथ अफ्रीकी महिला टीम बड़े स्कोर को बनानें में असफल रही है।

 झुलन गोस्वामी (3), सिखा पांडे, एकता बिष्ठ ने अबतक 2- 2 विकेट अपने खाते में डालने में सफल रही हैं तो वहीं दिप्ती शर्मा (1) और पूनम यादव ने 2 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया है ।

इसके अलावा भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं तो वहीं पुरूष और महिला की बात करें तो मिताली राज भारत की दूसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा समय तक खेलने वाली भारतीय क्रिकेटर हैं। 

सचिन का करियर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 22 साल और 91 दिन तक चला था तो वहीं इस समय मिताली राज का करियर वनडे में 20 साल और 105 दिन का रहा है।

ODI careers spanning over 20 years:

Sachin Tendulkar
Javed Miandad
Sanath Jayasuriya
MITHALI RAJ

Mithali Raj the first woman!#INDvSA

— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 9, 2019

Longest One-Day International careers: (Men/Women)

22y 91d - Sachin Tendulkar (Dec 1989 - Mar 2012)
21y 184d - Sanath Jayasuriya (Dec 1989 - Jun 2011)
20y 272d - Javed Miandad (Jun 1975 - Mar 1996)
20y 105d* - MITHALI RAJ (Jun 1999 - Present)#INDvSA #INDWvSAW

— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 9, 2019
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें