मिताली राज ने मचाया धमाल, पचासा ठोककर एक साथ तोड़ा धोनी-कोहली का महारिकॉर्ड

Updated: Tue, Feb 15 2022 09:27 IST
Image Source: Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने मंगलवार (15 फरवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। मिताली ने 81 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि मिताली का पिछले 9 वनडे पारियों में यह सातवां अर्धशतक है। 

तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

मिताली बतौर भारतीय बैटर (महिला और पुरुष) न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नबंर पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद मिताली के न्यूजीलैंड के खिलाफ 739 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 739 रन बनाए थे। 

कोहली को भी छोड़ा पीछे

बतौर कप्तान वनडे में (महिला और पुरुष) सबसे ज्यादा पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में मिताली तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इस फॉर्मेंट में बतौर कप्तान उन्होंने 49वीं बार पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी कपते हुए 48 बार यह कारनामा किया था। 

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (73) पहले और एमएस धोनी (53) दूसरे नंबर पर हैं।  

इस मामले में बनी भारत की नंबर 1 कप्तान

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बतौर भारतीय कप्तान (महिला और पुरुष) सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने क मामले में मिताली पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सातवीं बार यह कारनामा किया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (6 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें