4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास,निकला सबसे आगे

Updated: Wed, Nov 28 2018 17:34 IST
Google Search

28 नवंबर,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज पकंज सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पांडिचेरी ने रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड के मुकापबले में मिजोरम को पहली पारी में सिर्फ 92 रनों पर समेट दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांडिचेरी ने 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लए हैं औऱ 71 रन की लीड हासिल कर ली है।

पकंज ने कहर बरपाते हुए 16.4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पकंज रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मिजोरम 17वीं टीम है, जिसके खिलाफ पकंज ने पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील दोषी के नाम है। सुनील ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 16 टीमों के खिलाफ पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था। 

पकंज इससे पहले राजस्थान की रणजी टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 2 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है। वह आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2014 में खेले थे।   

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें