MNR vs TRT Dream11 Prediction, The Hundred Tournament: क्रिस ग्रीन को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Mon, Jul 29 2024 17:46 IST
MNR vs TRT Dream11 Prediction

Manchester Originals vs Trent Rockets Dream11 Team: द हंड्रेड टूर्नामेंट 2024 (मेंस) का सातवां मुकाबला मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच सोमवार, 29 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप क्रिस ग्रीन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देगा। टूर्नामेंट में अब तक ग्रीन एक मैच में 25 रन और 3 विकेट चटका चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि ग्रीन के नाम टी20 फॉर्मेट में 212  मैचों 1465 रन और 181 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप फिल साल्ट को चुन सकते हो। साल्ट ने टी20 फॉर्मेट में 6068 रन बनाए हैं। 

MNR vs TRT: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, 29 जुलाई 2023
समय - 11:05 PM IST
वेन्यू - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

MNR vs TRT: Pitch Report

ये मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यहां टूर्नामेंट का पहला मैच एक लो स्कोरिंग गेम रहा था, लेकिन ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आमतौर पर वॉइट बॉल फॉर्मेट में बल्लेबाजों को बैटिंग करना खूब रास आता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेगी क्योंकि सबसे छोटे फॉर्मेट में यहां रन चेज करने वाली टीम का रिकॉर्ड ज्यादा बेहतर रहा है। टी20 क्रिकेट में इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन है। ऐसे में द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी पहले बैटिंग करने वाली टीम को इसके आस-पास ही स्कोर बनाना होगा।

MNR vs TRT Head To Head Record

कुल - 04
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स - 01
ट्रेंट रॉकेट्स- 03

MNR vs TRT: Where to Watch?

द हंड्रेड टूर्नामेंट के मुकाबले क्रिकेट फैंस भारत में Sony Sports Network और SonyLiv ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये मैच क्रिकेट फैंस FanCode पर भी देख पाएंगे।

Manchester Originals vs Trent Rockets  Dream11 Team

विकेटकीपर - फिल साल्ट (उपकप्तान), टॉम बैंटन 
बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स, जेमी ओवरटन
ऑलराउंडर - लुईस ग्रेगरी, सिकंदर रजा, इमाद वसीम, पॉल वाल्टर
गेंदबाज - ल्यूक वुड, क्रिस ग्रीन (कप्तान), स्कॉट करी।

Manchester Originals vs Trent Rockets Probable Playing XI 

Manchester Originals Probable Playing XI : फिल साल्ट (कप्तान), मैक्स होल्डन, वेन मैडसेन, पॉल वाल्टर, सिकंदर रजा, जेमी ओवरटन, टॉम हार्टले, उसामा मीर, स्कॉट करी, फजलहक फारूकी, जोश हल।

Trent Rockets Probable Playing XI : एडम लिथ, टॉम बैंटन, एलेक्स हेल्स, सैम हैन, रोवमैन पॉवेल, क्रिस ग्रीन, इमाद वसीम, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), ल्यूक वुड, ओली रॉबिन्सन, सैम कुक।

MNR vs TRT Dream11 Prediction, MNR vs TRT Dream11 Team, The Hundred Tournament 2024 (Men's), The Hundred Men's Competition, Fantasy  Cricket Tips, MNR vs TRT Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Manchester Originals vs Trent Rockets 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें