IPL: 8 करोड़ के खिलाड़ी ने बढ़ाई धोनी की टेंशन, अब तक नहीं मिला है वीजा

Updated: Sun, Mar 20 2022 12:39 IST
Image Source: Google

IPL 2022: आईपीएल का आगाज़ होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है, इस साल सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले MS Dhoni की कप्तानी वाली CSK की चिंताएं बढ़ती नज़र आ रही है। क्योंकि टीम का स्टार ऑलराउंडर Moeen Ali अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ सके हैं और अब सीज़न का पहला मैच भी मिस करते नज़र आ रहा हैं।

सीएसके और केकेआर के बीच 26 मार्च को सीजन का पहला मैच खेला जाना है, लेकिन दीपक चाहर के बाद अब मोइन अली के रूप में टीम को तगड़ा झटका लग चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोइन अली को अब तक वीज़ा नहीं मिला है, जिस वज़ह से वह केकेआर के खिलाफ होने वाला मैच नहीं खेल सकेंगे। मोइन ने 28 फरवरी को वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अब तक वह क्लियर नहीं हुआ है। जिस वज़ह से चेन्नई की टीम मुश्किलों में नज़र आ रही है। 

इसी बीच सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि 'मोईन ने वीजा के लिए 28 फरवरी को आवेदन किया था। तब से अब तक लगभग 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं। वहीं मोईन लगातार भारत का टूर करते रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें वीजा नहीं मिला है। हमे उम्मीद है कि वो जल्द ही टीम को जॉइन करेंगे।' बता दें कि इसी बीच उन्होंने ये भी बताया कि मोइन वीजा मिलते ही फ्लाइट से भारत के लिए निकल जाएंगे और बीसीसीआई भी इसमें टीम की मदद कर रही है।

बता दें कि चेन्नई की टीम ने मोइन अली को मेगा ऑक्शन से पहले पूरे 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। इस साल सीएसके ने टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना को नहीं खरीदा है, ऐसे में मोइन अली का रोल काफी अहम होगा। इंग्लैंड का ये खिलाड़ी सुरेश रैना का सबसे अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हुआ है, ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने पर टीम को बड़ा झटका जरूर लगेगा। बता दें कि पिछले साल धोनी की टीम चैंपियन रही थी, जिसमें मोइन अली ने भी अहम योगदान दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें