मोइन अली ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 105 साल में पहली बार किया ये कारनामा
31 जुलाई, लंदन (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार हैट्रिक लेकर बड़ा इतिहास रच दिया। मोर्ने मोर्केल उनके हैट्रिक शिकार बने जिससे साउथ अफ्रीकी पारी सिमट गई और इंग्लैंड ने ओवल टेस्ट 239 रनों से जीत लिया।
अली ने इस हैट्रिक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मोइन 1912 के बाद इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। साथ ही वह इंग्लैंड के लिए 1938 के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
उनसे पहले 1938 में टॉम गोडार्ड ने इंग्लैंड के लिए ये कारनामा किया था। इसके अलावा यह ओवल के 100 साल के टेस्ट इतिहास की पहली हैट्रिक भी है।
मोइल अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा और मोर्ने मोर्केल का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि मोर्केल के आउट की अपील को अंपायर ने नकार दिया था लेकिन कप्तान जो रूट ने डीआरएस लिया, जिसमें वह आउट पाए गए। मोइन ने दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे।
मेजबान इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 239 रन के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 8 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS