VIDEO: मोईन अली ने तोड़े करोड़ों दिल, कुछ ऐसे लिया विराट का 'सरप्राइज़' विकेट

Updated: Sun, Sep 05 2021 17:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रनों की लीड हासिल कर ली है लेकिन इस टेस्ट मैच में एक बार फिर से रोमांच बढ़ चुका है क्योंकि इंग्लिश टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में विराट कोहली समेत तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजकर मैच में वापसी कर ली है।

चौथे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया को उस समय सबसे बड़ा धक्का लगा जब विराट कोहली इंग्लिश स्पिनर मोईन अली का शिकार हो गए। विराट शानदार लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि शायद इस टेस्ट की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक निकलेगा लेकिन अली ने करोड़ों भारतीयों के सपनों को एक बार फिर पूरा नहीं होने दिया।

विराट ने स्लिप में क्रेग ओवर्टन को कैच थमाने से पहले 44 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके भी निकले जिनको देखकर फैंस मंत्रमुग्ध नजर आए। विराट के विकेट के साथ ही इंग्लिश टीम ने इस मैच में वापसी भी कर ली है। मोईन अली ने छठी बार टेस्ट क्रिकेट में विराट को पवेलियन की राह दिखाई।

वहीं, ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं और अब भारतीय टीम 215 रनों की बढ़त भी हासिल कर चुकी है जबकि क्रीज पर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें