मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा
24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । 26 नवंबर से मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ऐसे में क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडित एक बार फिर ये कयास लगाने पर मजबूर हो गए हैं कि टॉस इस टेस्ट मैच में अहम योगदान देगा। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज
ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि मोहाली पिच के क्यूरेटर दलजीत ने बताया है कि शुरुआत के 3 दिन तेज गेंदबाजों को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है और चौथे और पांचवें दिन स्पिन गेंदबाज एक बार फिर से कमाल दिखाने लगेगें। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..
दलजीत ने अपने बयान में कहा है कि पीसीए की पिच 23 साल पुरानी है जिसके कारण आप इस पिच से आप 15- 20 साल पहले जैसे बर्ताव की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।
शुरुआत मे पिच पर बाउंस औऱ स्विंग की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। लेकिन तीसरे दिन से पिच पर बदलाव होना शुरु हो जाएगा। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
इसके अलावा इंगलैंड के कमेंटेटर ने भी मोहाली पिच के बारे में अपने ट्वीटर पर लिखा है कि मोहाली की पिच बेहद ही ड्राए हैं और होने वाली है सूखा है और यकिनन टॉस अहम भूमिका निभा सकती है।
PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी काफी बिंदास है, देखकर दिवाने हो जाएगें
जवाब में खेलने उतरी मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा तीन और मैट रेनशॉ आठ रनों पर नाबाद हैं।