पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद अब्बास इस टीम के लिए खेलेंगे 2020 काउंटी चैंपियनशिप 

Updated: Tue, Dec 10 2019 19:32 IST
Twitter

लंदन, 10 दिसम्बर | इंग्लिश काउंटी नॉटिंघमशायर ने 2020 सीजन के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास के साथ करार किया है। अब्बास सीजन के पहले नौ मैचों के लिए नॉटिंघमशायर के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद वह इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

29 वर्षीय अब्बास ने 2017 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं।

अब्बास ने नॉटिंघमशायर के साथ जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, "ट्रेंट ब्रिज एक शानदार जगह है और अगले सीजन में नॉटिंघमशायर से जुड़ने के लिए मैं और इंतजार नहीं कर सकता। इस क्लब का शानदार इतिहास है और इसके लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित हूं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें