VIDEO: मोहम्मद आमिर ने बल्ले से मचाया आतंक, एक ओवर में लगाए 2 छक्के और 1 चौका

Updated: Sat, Apr 19 2025 11:26 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2025 के 8वें मैच में, कराची किंग्स का मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स से हुआ जिसे कराची की टीम ने 56 रनों से जीत लिया। इस मैच में कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 175/7 रन बनाए और जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 119/9 रन ही बना सकी जिसके चलते किंग्स ने 56 रनों की शानदार जीत हासिल की।

इस मैच में ग्लैडिएटर्स की तरफ से सिर्फ मोहम्मद आमिर ने ही लड़ने का जज्बा दिखाया। आमिर ने पहले तो गेंद से दो विकेट चटकाए और उसके बाद बल्ले से भी टीम की लाज बचाने की कोशिश की। आमिर ने बल्ले से भी चौके-छक्के लगाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।आमिर 57/7 के स्कोर पर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, ये ऐसा समय था जब ग्लैडिएटर्स की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी थीं लेकिन आमिर ने जवाबी आक्रमण से ग्लैडिएटर्स को मैच में बनाए रखा।

आमिर ने आउट होने से पहले 16 गेंदों में 30 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इन 3 छक्कों में से दो तो उन्होंने एक ही ओवर में लगा दिए जब 15वें ओवर में खुशदिल शाह गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर आमिर ने मिडविकेट पर चौका लगाया। एक गेंद बाद, उन्होंने ओवर में पहला छक्का लगाया और इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर एक शानदार छक्का जड़कर उन्होंने फैंस को अपनी कुर्सियों से उठने पर मज़बूर कर दिया। उनके इन दो छक्कों का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए, कराची किंग्स ने जेम्स विंस के 47 गेंदों पर 70 रन और डेविड वार्नर (31) और मोहम्मद नबी (18) की शानदार पारियों की बदौलत 175/7 रन बनाए। जवाब में, क्वेटा ग्लैडिएटर्स अपने शुरुआती पतन से उबर नहीं पाए और 119/9 पर पहुंच गए। केवल मोहम्मद आमिर ने लड़ने का जज्बा दिखाया और 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने कराची के लिए गेंद से प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें