सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में झटका, दिग्गज हुआ पाक टीम से बाहर
कार्डिफ (इंग्लैंड), 14 जून | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बुधवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान ने एक भी बार इस टूर्नामेंट में पर कब्जा नहीं जमाया है। 2004 और 2013 में इंग्लैंड फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी। पाकिस्तान ने 1992 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी। वह इस जीत को एक बार फिर दोहराना चाहेगा।
लाइव स्कोर
इस मैच से पहले पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण मोहम्मद आमिर इस मैच के लिए पाकिस्तान टीम के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। उनके स्थान पर अंतिम एकादश में रुमान रईस को शामिल किया गया है। इसके अलावा, फहीम अशरफ के स्थान पर टीम में शादाब खान को जगह मिली है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय के स्थान पर अंतिम एकादश में जॉनी बेयर्सटो को शामिल किया गया है। सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, विराट कोहली को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
टीमें :
पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), अजहर अली, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, रुमान रईस, शादाब खान, हसन अली और जुनैद खान। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयर्सटो, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर(विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, लियाम प्लंकट, मार्क वुड और जैक बाल।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप