ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले पाकिस्तान को झटका, बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Updated: Tue, Sep 01 2020 13:01 IST
Twitter

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (1 सितंबर) को खेले जाने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम के लिए बुरी खबर आई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। 

रविवार को दूसरे टी-20 में गेंदबाजी के दौरान आमिर के सीधे पैर की हैमस्ट्रिंग में खिचाव आ गया था। जिसके चलते उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था और फिर दोबारा गेंदबाजी के लिए नहीं लौटे थे। उस मुकाबले में उन्होंने केवल 2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 25 रन दिए थे।

हालांकि फिलहाल इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कि गई है कि वह तीसरे मैच में खेलेंगे या नहीं। 

पाकिस्तान टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, "वो अपने दाएं हैमस्ट्रिंग में परेशानी महसूस कर रहे है। मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है और अब ये देखना है कि उनपर क्या फैसला लिया जाएगा।"

पाकिस्तान टीम में आमिर के विकल्प के तौर पर अनुभवी वहाब रियाज मौजूद है। इसके अलावा युवा नसीम शाह औऱ मोहम्मद हसनैन भी हैं। अगर आमिर बाहर होते हैं तो इन खिलाड़ियों में से किसी एक कौ मौका मिल सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें