NZ vs Pak: 40 साल के मोहम्मद हफीज ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया कारनामा
NZ vs Pak 2nd T20: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में पाक ने मोहम्मद हफीज की तूफानी पारी के दम पर 163 रनों का सम्मान जनक स्कोर बनाने में कामयाबी पाई। हफीज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 57 गेंदों पर नाबाद 99 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान हफीज ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए।
हफीज ने इस जबरदस्त पारी को खेलने के बाद एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। हफीज से पहले केवल एक 40 साल के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 90+ रन बनाए हैं। माल्टा के हेनरिक गेरिके ने सितंबर 2020 में बुल्गारिया के खिलाफ 91 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में मोहम्मद हफीज का 99* आज 39 या उससे अधिक आयु वर्ग के टी 20 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
T20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के लिए उच्चतम स्कोर की बात करें तो इस पारी के बाद मोहम्मद हफीज दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 में सर्वाधिक रन 111 * अहमद शहजाद ने बनाए हैं। वहीं अगर इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी पाकिस्तान ने 56 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट खो दिए थे।
मोहम्मद हफीज के अलावा कोई भी बल्लेबाज पाक टीम में रंग में नहीं दिखा। वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो 164 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 11 ओवरों में ही 100 रन बना लिए हैं।