विराट कोहली के करियर को लेकर कैफ का नया धमाका, बोले- 2031 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं 'किंग कोहली'

Updated: Wed, Jan 14 2026 13:25 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं। उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनका खेल और भी निखरता जा रहा है। हालिया प्रदर्शन के दम पर विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ये उपलब्धि उनके लंबे और सफल करियर की गवाही देती है।

विराट कोहली का मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार रहा है। पिछली चार पारियों में उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी निरंतरता और मानसिक मजबूती को दर्शाता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वो शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

विराट के इस दमदार प्रदर्शन की जमकर सराहना हो रही है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी उनकी बल्लेबाज़ी की खुले दिल से तारीफ़ की है। कैफ का मानना है कि विराट वनडे क्रिकेट को बेहद सहज अंदाज़ में खेलते हैं। उन्होंने कहा कि कोहली इस फॉर्मेट में ऐसे खेलते हैं, जैसे कोई लोकल टूर्नामेंट खेल रहे हों। इसके साथ ही कैफ ने ये भी कहा कि अगर कोहली चाहें तो वो 2031 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं।

मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "विराट कोहली वनडे मैच ऐसे खेलते हैं जैसे दिल्ली की लोकल लीग खेल रहे हों। एकदम सहज दिखते हैं। साथियों से हंसी-मजाक करते हैं। चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। गेंदबाजों को कड़ी निगाहों से देखते हैं। आक्रामक खेलते हैं, लेकिन धैर्य भी दिखाते हैं। अगर वो इसी तरह खेलते रहे और प्रेरित रहे तो अगले 5-6 साल तक भारत के लिए खेल सकते हैं।'

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इसी दौरान उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का स्थान भी हासिल कर लिया। विराट ने अब तक 52 से अधिक की औसत से 28,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें