Mohammad Kaif ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को 15 में नहीं किया शामिल

Updated: Sun, Apr 14 2024 07:30 IST
Mohammad Kaif

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून के महीने में होने वाला है। इस बड़े इवेंट के लिए भारतीय चयनकर्ता जल्द ही इंडियन टीम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़े टूर्नामेंट को मद्देनज़र रखते हुए अपनी पसंदीदा टीम का चुनाव किया है। मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम को चुनते हुए रिंकू सिंह, शुभमन गिल और संजू सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज़ को टीम में शामिल नहीं किया है।

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बातचीत करते हुए वर्ल्ड कप के लिए इंडियन टीम चुनी। उन्होंने कहा, 'कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ओपनिंग करेंगे। उसके बाद विराट कोहली आएंगे। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर उतरेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नंबर 5 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत नंबर 6 पर होंगे।'

अपनी टीम चुनते हुए कैफ आगे बोले, 'मैं कई ऑलराउंडर टीम में रखूंगा क्योंकि टीम में गहराई होनी चाहिए। नंबर 7 पर अक्षर पटेल और नंबर 8 पर रविंद्र जडेजा। उसके बाद नंबर 9 पर कुलदीप यादव हैं। फिर दो तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे। ये इलेवन है।'

अंतिम 4 खिलाड़ियों को चुनते हुए पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग और मोहम्मद सिराज को टीम में चुना। मोहम्मद कैफ का मानना है कि जिन परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप होगा वहां चहल अच्छे गेंदबाज़ साबित होंगे क्योंकि वहां बॉल घूमेगी। वहीं शिवम दुबे को टीम में चुनने की वजह बताते हुए कैफ बोले की शिवम अच्छी फॉर्म में हैं और 6 ओवर के बाद गेम को अच्छी तरह चलाते हैं। मोहम्मद कैफ ने रियान पराग को उनकी मौजूदा फॉर्म के लिए टीम में चुना है। वहीं सिराज को चुनने की पीछे के वजह कैफ ने उनके अनुभव को बताया है। ये भी जान लीजिए कि रिजर्व प्लेयर के तौर पर उन्होंने जितेश शर्मा, केएल राहुल और आवेश खान को चुना है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ की इंडियन टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

रिजर्व प्लेयर - जितेश शर्मा, केएल राहुल, आवेश खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें