'उम्मीद है अब ऑस्ट्रेलिया डुप्लीकेट जडेजा नहीं ढूंढ रही होगी', दिल्ली में होगा दूसरा टेस्ट

Updated: Mon, Feb 13 2023 14:11 IST
Cricket Image for 'उम्मीद है अब ऑस्ट्रेलिया डुप्लीकेट जडेजा नहीं ढूंढ रही होगी', दिल्ली में होगा दूस (Mohammad Kaif)

नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया अश्विन का सामना करने के लिए खूब मेहनत करती नज़र आई थी। आलम यह था कि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन डुप्लीकेट अश्विन यानी महेश पिथिया के साथ नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे। लेकिन इन सब चीजों का कुछ खास फायदा नहीं हुआ और मेहमान टीम भारत के खिलाफ एक पारी और 132 रनों से यह मैच हार गई। अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मेहमानों को ट्रोल किया है। कैफ ने ट्वीट करके ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर नमक छिड़का है।

मोहम्मद कैफ ने नागपुर टेस्ट के बाद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया को अब डुप्लीकेट अश्विन और असली अश्विन का सामना करने में फर्क पता चल गया है। आप एक युवा फर्स्ट क्लास गेंदबाज़ का सामना करके ऑल टाइम ग्रेट में से एक का सामना करने के लिए तैयार नहीं हो सकते। आशा है कि वे दिल्ली में जडेजा के डुप्लीकेट की तलाश नहीं करेंगे।'

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले से पहले महेश पिथिया के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाते दिखे थे। महेश पिथिया ने यह भी खुलासा किया था कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट भी किया था। गौरतलब यह भी है कि महेश पिथिया अश्विन को अपना आयडल मानते हैं। इस युवा खिलाड़ी ने अश्विन को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो अब इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जहां एक तरफ भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वापसी करना चाहेगा। यह मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें