'ऐसे कैच तो अंडर-16 और अंडर-19 के बच्चे पकड़ लेते हैं', AFG की फील्डिंग पर भड़के मोहम्मद कैफ

Updated: Thu, Oct 19 2023 12:27 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में अफगानिस्तान की हार का मुख्य कारण उनकी फील्डिंग रही। अगर अफगानी फील्डर्स ने अपने गेंदबाजों का साथ निभाया होता तो कीवी टीम 200 तक भी मुश्किल से पहुंच पाती और उनके पास मैच जीतने का मौका रहता लेकिन खराब फील्डिंग ने अफगानिस्तान को एक बड़ी हार थमा दी।

इस मैच में अफगानिस्तान की फील्डिंग देखकर मोहम्मद कैफ काफी निराश हुए और उन्होंने खराब क्षेत्ररक्षण के लिए अफगानिस्तान की काफी आलोचना की। कैफ ने कहा कि जूनियर क्रिकेटर भी इस तरह के कैच आसानी से पकड़ लेते। स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान कैफ से अफगानिस्तान की फील्डिंग पर उनके विचार पूछे गए, जिस पर उन्होंने अफगानिस्तान की काफी आलोचना की।

कैफ ने कहा, "एक अच्छा क्षेत्ररक्षक इस बात का इंतजार करता है कि गेंद उसके पास आए और मैदान पर उनका टेस्ट किया जाए। यहां उनका बहुत परीक्षण किया गया। वो सभी आसान कैच थे। मैं चाहकर भी उनका बचाव नहीं कर पाऊंगा। अंडर-16 और अंडर-19 के बच्चे ऐसे कैच पकड़ लेंगे। उनमें से कोई भी मुश्किल कैच नहीं था। कैच छोड़ने के कारण आप मैच हार गए। अगर उन्होंने कैच पकड़ लिए होते तो ये टीम 200 के भीतर ऑल आउट हो जाती।"

Also Read: Live Score

कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने चार कैच छोड़े और एक स्टंपिंग मिस की। जबकि उनके कप्तान ने दो अपेक्षाकृत आसान कैच छोड़े, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान ने एक-एक कैच छोड़ा। जब रहमत शाह ने विल यंग का कैच छोड़ा तो मोहम्मद कैफ पहली स्लिप की स्थिति से ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने कहा, "आपने एक स्लिप रखी लेकिन बहुत बड़ा गैप था। मैं नई गेंद के साथ बड़े गैप का प्रशंसक नहीं हूं। गेंद आम तौर पर ठीक जाती है। ये देर से प्रतिक्रिया थी। वो दोनों हाथों से गया लेकिन उसे पकड़ नहीं सका।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें