बेन स्टोक्स के ‘हैंडशेक ड्रामा’ पर मोहम्मद कैफ ने लगाई फटकार, बोले- 'सालों की कमाई इज्जत एक पल में गंवा दी'; VIDEO
Mohammad Kaif Slams Ben Stokes: मैनचेस्टर टेस्ट का आखिरी दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर किरकिरी कर दी। आखिरी घंटे में जब रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे, तब स्टोक्स ने अचानक मैच रोककर ड्रॉ करने का ऑफर दिया। टीम इंडिया ने यह ऑफर ठुकरा दिया, और अब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टोक्स की इस हरकत पर उन्हें आड़े हाथों लिया है।
रविवार, 27 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट का नतीजा तो ड्रॉ रहा, लेकिन आखिरी दिन बेन स्टोक्स की हरकत ने खूब सुर्खियां बटोरीं। टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 311 रन पीछे थी और पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद केएल राहुल (90) और शुभमन गिल (103) ने 188 रन की साझेदारी कर मैच को संभाला। फिर वॉशिंगटन सुंदर (101*) और रवींद्र जडेजा (103*) की नाबाद 203 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच के आखिरी घंटे में जब जडेजा 89 और सुंदर 80 पर थे, तभी बेन स्टोक्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों को मैच रोककर ड्रॉ करने का ऑफर दिया। लेकिन टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज़ शतक के इतने करीब थे कि उन्होंने साफ इनकार कर दिया। स्टोक्स इस बात पर भड़क उठे और मैदान पर अंपायरों से बहस करने लगे। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट, हैरी ब्रुक और ज़ैक क्रॉली ने भी जडेजा को चिढ़ाते हुए ताना मारा कि “पार्ट-टाइमर्स के खिलाफ शतक बनाकर क्या मिलेगा, मैच ड्रॉ कर दो।”
लेकिन जडेजा और सुंदर ने ध्यान नहीं भटकने दिया, अपना-अपना शतक पूरा किया और तभी पवेलियन लौटे। इस पूरे वाकये पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्टोक्स को फटकार लगाई है।
कैफ ने सोमवार, 28 जुलाई को शाम को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा, “बेन स्टोक्स ने अपनी बेइज्जती करवाई, क्योंकि उन्होंने एक ऐसा काम किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। जब जडेजा 90 और सुंदर 80 पर थे, तो आप मैच रोकने की बात कैसे कर सकते हैं? आपको दो दिन मिले थे इंडिया को आउट करने के लिए, आप जीत नहीं सके। ऐसे में मैच रोकने की कोशिश क्यों?”
कैफ ने आगे कहा, “स्टोक्स ने शानदार गेंदबाज़ी की, शतक भी जड़ा, सब उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन सालों में कमाई हुई इज्जत एक पल में चली जाती है, और आज स्टोक्स ने वही किया। इस हरकत से उन्होंने अपना सम्मान खो दिया।”
Also Read: LIVE Cricket Score
VIDEO: