'इंग्लैंड शिफ्ट हो जा जाकर', दीप्ति शर्मा विवाद में मोहम्मद कैफ बोले अंग्रेजों की बोली; इंडियन फैंस ने लगाई क्लास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज़ चार्ली डीन को मांकडिंग के तरीके से रन आउट करके जिस विवाद को हवा दी है वो फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। अलग-अलग क्रिकेट पंडित इस पूरे घटनाक्रम पर अलग राय दे रहे हैं। अब मोहम्मद कैफ ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है लेकिन उन्होंने अपने बयान में अंग्रेज़ों का साथ देने की कोशिश की जिसके बाद फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'हर बल्लेबाज अपनी शुरुआत का समय तब करता है जब वो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर होते हैं। वर्षों खेलने के बाद उन्हें मानसिक रूप से प्रोग्राम किया जाता है क्योंकि जब गेंद को बॉलर द्वारा रिलीज़ किया जाता है तो वो स्ट्राइकर पर ध्यान केंद्रित कर रहे होते हैं। यदि कोई गेंदबाज गेंद को रिलीज़ नहीं करता है तो ये बल्लेबाज के लिए अनुचित है।'
कैफ का बयान तो अंग्रेजों के साथ था लेकिन बाकी कई पूर्व क्रिकेटर्स ने दीप्ति शर्मा का साथ दिया। इसमें वीरेंद्र सहवाग, वसीम जाफर, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल था। यही कारण था कि फैंस कैफ के खिलाफ काफी भड़क उठे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। कुछ फैंस ने कहा कैफ को कमेंट्री टीम से ही निकाल देना चाहिए। वहीं, एक फैन ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड जाकर ही बस जाना चाहिए।
Also Read: Live Cricket Scorecard
आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से कैफ पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।