6,6,6,6,6,6- Mohammad Nabi ने बनाया गजब World Record, 40 साल की उम्र में रच डाला इतिहास
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने गुरुवार (18 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। नबी ने 22 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, जिसमें छह छक्के जड़े और तीन चौके लगाए।
40 साल के नबी ने अपनी पारी का पहला छक्का दुष्मंथा चमीरा द्वारा डाले गए पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर जड़ा। इसके बाद पारी का 20वां ओवर करने आए डुनिथ वेल्लालागे के ओवर में 5 छक्के लगाए।
बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में 16 से 20 ओवर के बीच में सबसे ज्यादा छ्क्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड मिलर के साथ नबी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। नबी अबी तक 633 गेंदों में 74 छक्के लगाए हैं, वहीं मिलर ने 708 गेंदों में 74 छक्के लगाए हैं। 71 छक्कों के साथ हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
सबसे तेज अर्धशतक
नबी ने 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए। बता दें कि टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
40 साल में कमाल
Also Read: LIVE Cricket Score
टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्य देश) में सबसे ज्यादा उम्र में पचास प्लस पारी खेलने के मामले में नबी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 40 साल 260 दिन की उम्र में यह कमाल किया है। क्रिस गेल (41 साल 294 दिन) पहले नंबर पर काबिज है।