Mohammad Nabi के पास इतिहास रचने का मौका, AFG के लिए ये बड़ा कारनामा करने वाले बन सकते हैं सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
Mohammad Nabi Record: यूएई टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 (UAE T20I Tri-Series 2025) का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG T20I) के बीच मंगलवार, 02 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां अफगान टीम के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से धमाल मचाते हुए इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि मोहम्मद नबी के पास एक ऐसा कारनामा करने का मौका है जो कि अफगानिस्तान के लिए अब तक सिर्फ एक खिलाड़ी कर सका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 40 वर्षीय मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए अब तक 310 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 5,940 रन बनाए और 283 विकेट चटकाए। जान लें कि टी20 इंटरनेशनल में मोहम्मद नबी के नाम 134 मैचों में 99 विकेट दर्ज हैं।
यहां से अगर वो यूएई टी20 ट्राई सीरीज 2025 के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ एक विकेट भी चटकाते हैं तो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ T20I में अफगान टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि अफगानिस्तान के लिए अब तक सिर्फ राशिद खान ने ही ये कारनामा किया है। उन्होंने 97 टी20 मैचों में अपने देश के लिए 163 विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
राशिद खान - 97 मैचों में 163 विकेट
मोहम्मद नबी - 134 मैचों में 99 विकेट
नवीन उल हक - 48 मैचों में 67 विकेट
मुजीब उर रहमान - 51 मैचों में 64 विकेट
फजलहक फारूकी - 45 मैचों में 55 विकेट
ये भी जान लीजिए कि मोहम्मद नबी टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तन के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 134 मैचों की 125 पारियों में 2,240 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। इतना ही नहीं, मोहम्मद नबी ने ही अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा 5,940 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
UAE T20I Tri-Series 2025 के लिए ऐसा है अफगानिस्तान का पूरा स्क्वाड: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, करीम जनत, अमज़मुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नायब, फरीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, अल्लाह गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई।