फिलिस्तीन के सपोर्ट में उतरे मोहम्मद रिजवान, सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल

Updated: Wed, Oct 11 2023 17:49 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पाकिस्तान के जीत के नायक रहे अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान, खासकर रिजवान ने अंत तक नाबाद रहते हुए 131 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया। इस शानदार पारी को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि रिजवान किसी और वजह से सुर्खियों में आ गए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी को गाजा में इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध के पीड़ितों को समर्पित किया है। रिजवान ने सोशल मीडिया के जरिए फिलिस्तीन को अपना समर्थन दिया है। उनकी इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हो गया है और रिजवान को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

रिजवान ने अपने ट्वीट में लिखा, “ये गाजा में हमारे भाइयों और बहनों के लिए था। जीत में योगदान देकर खुश हूं। इसे आसान बनाने के लिए पूरी टीम और विशेष रूप से अब्दुल्ला शफीक और हसन अली को श्रेय। अद्भुत आतिथ्य और समर्थन के लिए हैदराबाद के लोगों का बेहद आभारी हूं।"

Also Read: Live Score

कुछ फैंस तो आईसीसी से ये रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि रिजवान के खिलाफ एक्शन लिया जाए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि रिजवान की इस पोस्ट का क्या असर होता है।वहीं, अगर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो एक समय पाकिस्तानी टीम ने 37 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रिजवान ने अब्दुल्ला शफीक के साथ तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी की और 345 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें